ग्राम पंचायत के रामपुर पट्टी खास के दलित बस्ती के दर्जनों घरों में शौचालय न होने से ग्रामीण रोज दिक्कत झेलने को मजबूर

कुशीनगर : दुदही विकास ºंड के ग्राम पंचायत के रामपुर पट्टी खास के दलित बस्ती के दर्जनों घरों में शौचालय न होने से ग्रामीण रोज दिक्कत झेलने को मजबूर हैं। लगभग 1200 जनसंख्या वाले इस गांव में अनुसूचित जाति व जनजाति के 200 परिवारों में 60 में शौचालय नहीं है।


पूर्व प्रधान नथुनी पासवान बताते है कि प्रधान व सचिव का चक्कर लगाते-लगाते थक चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। सिरजावती देवी कहती हैं कि घर से बाहर निकलने में खासकर महिलाओं को काफी मुश्किल उठानी पड़ती है। सत्तन कहते हैं कि कई बार प्रधान से बोल चुका हूं, लेकिन शौचालय नहीं बना। किशोर ने बताया कि प्रधान कई बार आधार कार्ड मांगें लाकर दिया, कई वर्ष बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया। कुछ इसी तरह का आरोप प्रभावती भी लगाती है। प्रधान महेश प्रसाद का कहना है कि प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजा गया है, नाम जुटने के बाद लोगों को इसका लाभ मिलेगा।