भारत में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस से 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इसमें से 42 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं, श्रीनगर के हैदरपुरा में 65 साल के एक शख्स की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई। मुंबई और ठाणे में कोरोना वायरस के 2 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। लखनऊ में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना वायरस से निपटने के लिए जन सेना चीफ पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ देने का ऐलान किया है। कोरोना वायरस को लेकर पल-पल की अपडेट के लिए लगातार हमारे साथ बने रहें...
कोरोना वायरस को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत किया 1,70000 करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि जो लोग इस जंग को लड़ रहे हैं, चिकित्सा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं उन्हें 50 लाख का लाइफ इंश्योरेंस दिया जाएगा।
नोएडा में कोरोना वायरस के तीन और मरीज
नोएडा में कोरोना वायरस के तीन और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। गौतम बुद्ध नगर जिले में संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 14 हे गया है।
होम डिलीवरी करने वालों को छूट
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच खाने के सामानों की होम डिलीवरी करने वालों को छूट दी जाएगी। उन्हें सिर्फ अपना आईडी कार्ड दिखाना होगा। मोहल्ला क्लीनिक काम करते रहेंगे, लेकिन पूरी सावधानी के साथ।